कील मुहासों  के लिए आयुर्वेदिक उपचार 

कील मुँहासे एक साधारण सी समस्या है जो की हरेक वर्ग के लोगो के साथ कभी न कभी जरूर घटती है, लेकिन यह ज्यादातर नए नौजवानों के साथ होती है | यह तब होता है जब रोम कूप जिसमे मर्त चर्म भरी होती है , बंध हो जाती है | इसमें सूजन हो जाती है | यह ज्यादातर किशोरावस्था में होते है | यह तैलिये त्वचा वालो में ज्यादा होती है | 
www.rsyoga.blogspot.com
किशोरावस्था में मुहासों का होना आम है लेकिन कई बार ये किशोरावस्था के बाद में भी बने रहते है | आज हम आपको कुछ उपाय बताएयेंगे जिनसे मुहासों का इलाज आसानी से किया जा सकता है | 

मुहासों के कारण 
  1. ज्यादा ऑइली त्वचा होना इसका एक आम कारण है |
  2. किशोरवस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से भी ये हो सकते है | 
  3.  सीबम में पनपने वाले बैक्टीरिया भी छिद्रो को बंध करके मुहासों को विकसित करते है |
  4.  कई बार ज्यादा मीठा खाने से भी ये उत्पन हो जाते है | 
  5. मेकअप में मिले रसायन भी इनका कारण बनते है |
मुहांसों के उपाय
1) मसूर की दाल को पानी में भिगोकर पीस लें और इस पेस्ट में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं
2) दो चम्मच बेसन में एक चौथाई चम्मच पिसी हुई हल्दी मिला लें और इसमें कुछ गुलाब जल और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासे खत्म हो जाते हैं
3) अगर आपको पिंपल बहुत दिनों से हैं तो लहसुन की कलियों को पीसकर रस निकाल ले और इसमें तीन से चार बूंद नींबू के रस की मिलाकर मुंहासों पर लगाएं
4) बर्फ भी मुहासों का इलाज करती है। बर्फ के कुछ टुकडे मुहासों पर लगाएं इससे मुहासे खत्म हो जाते हैं
5) पिंपल्स को भगाने में नींबू फायदेमंद है क्योंकि इसमें विटामिन सी बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है अतः इससे मुहासे जल्दी ठीक होते हैं अतः नींबू का रस मुंहासों पर लगाने से वह जल्दी ठीक हो जाएंगे
6) चेहरे को भाप देने से चेहरे के छिद्र खुल जाते हैं इससे त्वचा को सांस लेने में आसानी होती है जिसके कारण सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और कील मुंहासे ठीक हो जाते हैं
7) एक कप चावल को रात भर भिगोए सुबह पानी को छानकर बचे हुए अनाज को पीस लें और लेप बना ले इसमें कुछ बूंदे नींबू रस की मिला लें इसे मुंहासों पर 20 मिनट तक लगाएं और धो लें
8) दालचीनी पाउडर नींबू रस और शहद का लेप बनाए और मुंहासों पर लगाएं
9) सरसों का तेल में मुंहासों पर बहुत अच्छा काम करता है जिसको मुंहासों पर लगाने से मुंहासे खत्म हो जाते हैं सरसों का लेप भी लगा सकते हैं
10) एलोवेरा भी मुहांसों के लिए एक चमत्कारी औषधि है एलोवेरा का लेप लगाने से कील मुहासे खत्म हो जाते है

Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

0 Post a Comment:

Post a Comment

 
Top