घर्षण के आयुर्वेदिक उपचार

छोटी मोटी चोटें लगती रहती है बच्चे अक्सर खेल में चोटे लगवा लेते हैं शरीर पर चोट का निशान काफी बुरा लगता है सब लोग उसे छुपाने में लगे रहते हैं लेकिन कई बार घाव बड़ा होता है जिसमें से खून ज्यादा बहता है ओर आसानी से नही रुकता और डॉक्टर तक पहुचने तक ज्यादा खून बह जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपचार बताएंगे जिससे इस समस्या से आसानी से निपटा जा सके।

घर्सन के लक्षण

www.rsyoga.blogspot.com1) जहां घर्सन होता है वहा पर सूजन हो जाती है।
2) जहां घर्सन होता है वहां पर त्वचा लाल हो जाती है।
3) घर्सन के स्थान पर दर्द होता है।
4) कई बार चोट या घर्सन लगने के बाद उसमें मवाद भरने लगता है।

घर्सन के उपचार
1) हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों के साथ घर्षण को खत्म करने में मदद करता है इसको घर्षण वाली जगह पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।
2) यदि किसी स्थान पर खून बहता है तो उस पर चीनी लगाने से खून बहना रुक जाता है 10 से 15 मिनट बाद उसे धो लेना चाहिए
3) शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो खून को रोककर घाव को ठीक करने में मदद करता है
4) चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को एक पोटली में बांधकर घाव पर बांधने से घाव जल्दी भरता है
5) एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही अच्छी औषधि है घर्षण के स्थान पर इसे लगाने पर दर्द में और सूजन में राहत मिलती है
6) जैतून के तेल की मालिश करने से घर्षण वाले स्थान पर आराम मिलता है इसे लगाने पर रूखी त्वचा भी मुलायम हो जाती है अतः इसका प्रयोग हम घर्षण से निजात पाने में कर सकते हैं

0 Post a Comment:

Post a Comment

 
Top