पिंपल्स के निशानों का आयुर्वेदिक उपचार

www.rsyoga.blogspot.comकील मुहासे एक साधारण सी समस्या है जिससे बहुत सारे लोग प्रभावित हैं कई बार यह जाने में ज्यादा समय लेते हैं और जाते समय अपने पीछे निशान छोड़ देते हैं जो आसानी से नहीं जाते यह निशान कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है पर कई बार लोग इनसे हताश हो जाते हैं आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिनसे इन को खत्म किया जा सके

निशानों का उपचार

1) मुंहासे वाले स्थान पर बर्फ रगड़ने से मुहासा ठीक होने लगता है सूजन कम होने लगती है और दर्द कम हो जाता है दिन में चार से पांच बार बर्फ लगाने पर मुंहासे जल्दी से ठीक हो जाते हैं और जाते वक्त निशान नहीं छोड़ते हैं
2) ऑलिव ऑयल लगाने से मुंहासे धीरे-धीरे कम होने लग जाते हैं और निशान भी नहीं रहता
3) सेब का सिरका भी मुहांसों के निशान को ठीक करता है रुई से सेब का सिरका वहां पर लगाना चाहिए जहां मुंहासे हो 10 से 15 मिनट तक सिरका लगाने से सारे निशान खत्म हो जाते हैं
4) खीरे का इस्तेमाल भी निशानों को खत्म करने के लिए किया जाता है खीरा के मोटे-मोटे टुकड़े काटकर उसको निशान वाली जगह पर लगाया जाता है करीब आधा घंटे तक उसको लगाए रखना चाहिए
5) मीठे सोडे को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे वहां पर लगाएं जहां निशान हो इसको लगाने से मुहांसों के निशान खत्म हो जाते हैं

0 Post a Comment:

Post a Comment

 
Top