भूलने की बीमारी की आयुर्वेदिक चिकित्सा

Amnesia एक ऐसी बीमारी है जिसमें याददाश्त चली जाती है| कई बार हो सकता है यादाश्त पूरी चली जाए, भूलने की बीमारी उम्र के बढ़ने के साथ आ जाती है| भूलने की बीमारी कई तरह की होती है

Retrograde Amnesia: यह प्रकार सिर में चोट लगने की वजह से होता है इसमें मरीज को चोट लगने से पहले का कुछ याद नहीं रहता लेकिन चोट लगने के बाद सब कुछ सामान्य ढंग से चलता है

Anterograde Amnesia: यह भी सिर में लगने वाली चोट की वजह से होता है इसमें मरीज नई इनफार्मेशन को याद नहीं रख पाता

Traumatic Amnesia: जो सिर पर कोई गहरी चोट लगती है तब यह होता है इसमें मरीज कोमा में भी जा सकता है यह बीमारी टेंपरेरी होती है

भूलने की बीमारी के लक्षण

भूलने की बीमारी के लक्षण अलग-अलग प्रकार के होते हैं जो कि amnesia के प्रकार पर डिपेंड करता है

1) इस समस्या में मरीज नाम भूल जाता है
2) सिर में दर्द होना
3) शोर-शराबे में अस्थिर होना
4) किसी भी चीज पर ध्यान न लगना

भूलने की बीमारी के कारण

www.rsyoga.blogspot.com1) दिमाग की कोशिकाओं में चोट लगना
2) दिमाग का कमजोर होना
3) चिंता
4) शराब का सेवन करना
5) तनाव में रहना

भूलने की बीमारी के उपाय

1) बादाम का सेवन दिमाग के लिए अच्छा होता है इससे भूलने की बीमारी से निपटा जा सकता है

2) अखरोट खाने से भूलने की बीमारी से निपटा जा सकता है

3) ऐसे फल जिनमें फास्फोरस की मात्रा ज्यादा होती है जैसे कि अंगूर 
संतरे सेब उन का सेवन ज्यादा करना चाहिए

4) मिर्च के पाउडर में शहद मिलाकर खाने से दिमाग चुस्त हो जाता है

5) कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां जैसे कि ब्राह्मी कैप्सूल अश्वगंधा कैप्सूल पित्ता बैलेंस आरोग्यवर्धिनी वटी मेधा चूर्ण आदि लिए जा सकते हैं इनके कोई दुष्प्रभाव नहीं है



0 Post a Comment:

Post a Comment

 
Top